।।दिल से जाने न दूँगा।।
दिल में सजो के रखूंगा
कभी रोने नही ही दूँगा,
एक बार पास आके देख
दिल से जाने न दूँगा।।
मुझे समझना आसान नही
नासमझ तुम ना ही समझ,
दिल में सजो के रखूंगा
दिल से जाने न दूँगा ।।
तेरे सिवा न कोई जिन्दगी,
अब हसरत नही जिन्दगी से
दिल में सजो के रखूंगा
दिल से जाने न दूँगा।।
हाँ हो गया एक दफा बस मुझसे
गुनाह ये मैं बार बार नहीं करता
हां मैं तुझसे येही कहूंगा हमेशा
मैं तमसे प्यार नहीं करता ।।
उलझ सा गया हू यूही
कोई दिखता नही तेरे सिवा,
इसलिए मैं हमेशा यही कहुगा
दिल में सजो के रखूंगा
दिल से जाने न दूँगा ।।
अमितेश❣️
Comments
Post a Comment