|| मैं नही रहूंगा तोह ! कौन कहता? ||🙃

तुम्हारे हर मुस्कान पर मुस्कराना ,
मैं नही रहूंगा तोह ! कौन करता ?

तम्हारे बात बताने पे हा बताओ,
मैं नही रहूंगा तोह ! कौन कहता?

तुम्हारे हर बात पे इतराना ,
मैं नही रहूंगा तोह ! कौन करता ?

तम्हारे मुरझाये सकल पे डाटना,
मैं नही रहूंगा तोह ! कौन करता?

तुम्हारे हर रात पर न सोने का जिद्द,
मैं नही रहूंगा तोह ! कौन करता?

तम्हारे हर मुश्किल में साथ रहने की बात,
मैं नही रहूंगा तोह ! कौन कहता?

तम्हारे डांटने पर फिर से हँसदेना,
मैं नही रहूंगा ! तोह कौन करता?

तुम्हारे हर बात पे पहले तुम-पहले तुम ,
मैं नही रहूंगा तोह ! कौन कहता?

____________________🤐
मैं नही रहूंगा तोह ! कौन कहता?

Comments

Popular posts from this blog

।। ज़िन्दगी।।

प्रेम प्रसंग भाग-१

||नज़रे मिलाऊँ कैसे?||🤔