Posts

Showing posts from January, 2021

।।दिल से जाने न दूँगा।।

दिल में सजो के रखूंगा  कभी रोने नही ही दूँगा, एक बार पास आके देख  दिल से जाने न दूँगा।। मुझे समझना आसान नही नासमझ तुम ना ही समझ, दिल में सजो के रखूंगा दिल से जाने न दूँगा ।। तेरे सिवा न कोई जिन्दगी, अब हसरत नही जिन्दगी से दिल में सजो के रखूंगा दिल से जाने न दूँगा।। हाँ हो गया एक दफा बस मुझसे गुनाह ये मैं बार बार नहीं करता  हां मैं तुझसे येही कहूंगा हमेशा मैं तमसे प्यार नहीं करता ।। उलझ सा गया हू यूही  कोई दिखता नही तेरे सिवा, इसलिए मैं हमेशा यही कहुगा दिल में सजो के रखूंगा दिल से जाने न दूँगा ।।                                अमितेश❣️ 

||नज़रे मिलाऊँ कैसे?||🤔

नज़रे फिर से तुमसे मिलाऊँ कैसे , गलती वहीं फिर से दोहराऊं कैसे । इन आँखों को तो तम्हे देखने की आदत है, तम्हारे चक्कर मे सुधार जाऊ कैसे । मेरे लिए तो तुम्हीं सब कुछ थी और हों, अब तू ही बता तुम्हे ठुकराऊ कैसे । उस रास्ते मे तीखे मोड़ बहुत है, पर मंज़िल वही है तो मुड़ जाऊ कैसे । मैं एक बंद कमरा हू कई राजो का अरसो से, अब एक ही झटके में खुल जाऊ कैसे । हम उतने भी मोमदिल नही है जितने दिखते है, तुम्हारा साथ रहना आख़िर भूल जाऊँ कैसे । अभी पता नही कितने दिन और रह पाऊ तम्हारे बीना, इतनी जल्दी तुमको अपने जेहन से निकालू कैसे । तुम्हारे सिवाय और कोई नही हैं मेरी ज़िंदगी मे, ये बात तुम्हे समझाऊ कैसे । नज़रे फिर से, तुमसे मिलाऊँ कैसे ।।